New Delhi (punjab e news ) पार्टी हाईकमान के पास अपना पक्ष रखने गए आम आदमी पार्टी नेता सुखपाल खैहरा को हाईकमान से फटकार लगने की खबर मिली है। पंजाब प्रभारी मनीष सिसौदिया ने खैहरा को अपना पक्ष सूबा प्रधान के ज़रिये देने को कहा है। आपको बता दें की इस समय बलबीर सिंह ही सह प्रभारी के तौर पर पंजाब को देख रहे हैं। खैहरा ने उन्हें भी अपने खिलाफ ब्यान दे को लेकर विरोधियों के दबाव तले बताया था। सिसौदिया की हिदायत के बाद इसे एक तरह से खैहरा के लिए झटका माना जा रहा है।
सिसौदिया से लगी फटकार का दुःख अभी कम नहीं हुआ था की पार्टी प्रधान अरविन्द केजरीवाल ने सुखपाल खैहरा से मिलने के लिए समय देने से इंकार कर दिया। पांच विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचे खैहरा को तगड़ा झटका लगा है। सूत्रों के अनुसार रेफरेंडम के ब्यान को लेकर केजरीवाल खैहरा से काफी ख़फ़ा हैं।