Jalandhar (Atul Sharma ) आम आदमी पार्टी पंजाब के सह प्रभारी बलबीर सिंह का कहना है की वह राजनीती के मंझे खिलाड़ी तो नहीं है लेकिन वह किसी के जाल में फंसने वाले भी नहीं है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष सुखपाल खैहरा द्वारा दिए ब्यान को ग़लत बताया है। उन्होंने कहा की शायद सुखपाल को इस बात का पता नहीं है की 20 -20 रेफरेंडम वाले मुद्दे पर ब्यान देने से पहले तथा उनका पक्ष लेने के लिए उन्होंने खैहरा को फ़ोन किया था। उनके पी ए ने खैहरा के व्यस्त होने का बोल कर खुद कॉल बैक करने को कहा था लेकिन उनकी कॉल नहीं आई।
बलबीर सिंह ने स्पष्ट किया की 20 -20 रेफरेंडम वाले मुद्दे पर उनका ब्यान जारी करना खैहरा के खिलाफ जाना नहीं था बल्कि उसका मकसद इतने बड़े मुद्दे पर पार्टी का स्टैंड स्पष्ट करना था। बलबीर ने खैहरा को सच्चाई जाने बिना ब्यान जारी करने से गुरेज़ करने की अपील की है।