NationalPunjab

हिमाचल: भागसूनाग वाटरफॉल के पानी में बहने से जालंधर के युवक की मौत, वीडियो आया सामने

Spread the News

Punjab News: जालंधर से हिमाचल घूमने गए युवक की धर्मशाला में मौत हो गई। युवक धर्मशाला के मैक्लोडगंज से ऊपर स्थित भागसू नाग वाटरफॉल के करीब नहाने के लिए दोस्तों संग पानी में उतरा था। इसी दौरान वह पानी के साथ बह गया। युवक के बहने का वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल, हिमाचल SDRF ने युवक का शव घटनास्थल से 100 मीटर नीचे बरामद कर लिया है।

मरने वाले युवक की पहचान जालंधर निवासी पवन कुमार के तौर पर हुई है। मृतक के दोस्त अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह और उसके साथी धर्मशाला घूमने आए हुए थे। सभी भागसू नाग वाटरफॉल से नीचे नाले में नहा रहे थे। इस दौरान नाले में अचानक पानी बढ़ गया और बहाव काफी तेज हो गया। पहले 2 दोस्त सुरक्षित नाले से निकल दूसरे कोने में पहुंच गए, लेकिन जब पवन पानी में उतरा तो वह खुद को संभाल नहीं पाया और पानी में बह गया।

 

For Latest Update Must Like Page:

https://www.facebook.com/Punjabenewstv?mibextid=MKOS29

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com