CrimePunjab

जालंधर पुलिस ने अवैध रूप से चल रहा हुक्का बार पकड़ा, स्पा सेंटर से 5 लड़कियों को किया राउंडअप

Spread the News

Jalandhar News: जालंधर पुलिस ने शहर में आपराधिक गतिविधियां बढ़ने के बाद सख्त रवैया अपनाते हुए पुलिस डिवीजन नंबर 7 की टीम ने PIMS के पास एक स्पा सेंटर में पहुंची, जहां पुलिस ने दबिश देकर सारा स्पा सेंटर 5 लड़कियों और 1 लड़के को राउंडअप किया। थाना प्रभारी परमिंदर सिंह ने बताया की उन्हें शिकायत मिली थी कि इस स्पा सेंटर में गलत काम चल रहा है, जिसके चलते रेड की गई।इस मामले की पूछताछ करके मामले को वेरीफाई किया जाएगा।

पुलिस ने एक अवैध रूप से चल रहा हुक्का बार पकड़ा है, शहर में स्थित यू एंड मी हुक्का बार में दबिश देकर वहां पर अवैध रूप से पिलाए जा रहे हुक्के पकड़े हैं, पुलिस ने हुक्का बार में कार्रवाई करते हुए यू एंड मी हुक्का बार के स्टाफ और मालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यू एंड मी हुक्का पिलाने का लाइसेंस नहीं था इसलिए शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है।

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com