Punjab E News (Rajkumar Bhalla):जालंधर पुलिस की क्राइम टीम को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। मिली जानकारी के अनुसार 9 जनवरी को व्यापारी पुनीत आहूजा से लूटी गई कार मामले में पुलिस की क्राइम टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे खिलौना पिस्तौल भी बरामद की गई है। हालांकि एक अन्य आरोपी घायल बताया जा रहा है, जिसका इलाज अस्पातल में चल रहा है। पुलिस की ओर से लगातार घायल आरोपी पर निगरानी रखी है।
बता दें की इस मामले का खुलासा आज ADCP इन्वेस्टिगेशन हरपाल सिंह रंधावा ने किया और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि मोहाली निवासी हर्षबीर सिंह उर्फ हर्ष,अमृतसर निवासी राज करण सिंह उर्फ बंटी और इनका तीसरा साथी बस से अमृतसर से आए और जालंधर आकर वारदात को अंजाम दिया। हालांकि तीनो आरोपी पुलिस के दवाब से घबराकर कार को उसी दिन छोड़ गए और छुप गए। आरोपियों को सीसीटीवी और तकनीकी ढंग से ट्रेस करके आज काबू किया गया। बताया जा रहा है की आरोपी नशे के आदि हैं और पहले भी ऐसी कईं वारदातें कर चुके हैं।