Punjabi News

सैफ़ अली ख़ान पर हमला करने वाला संदिग्ध काबू , पुलिस कर रही पूछताछ

मुंबई – अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर उनके घर में घुस हमला करने वाले संदिग्ध को मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किए जाने की ख़बर मिल रही है। कथित हमलावर से बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह वही शख्स है जिसे सैफ़ के घर में कथित तौर पर सीढ़ियों से उतरते देखा गया था। पुलिस ने इस बाबत कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। सैफ अली खान पर हमले के 33 घंटे बाद यह इस मामले में अब तक का सबसे बड़ा एक्‍शन है। पुलिस ने जिस शख्‍स को हि‍रासत में ल‍िया है, उसके पास से वैसा ही बैग बरामद हुआ है, जैसा सैफ के अपार्टमेंट की CCTV में कैद संदिग्‍ध के पास था। लेकिन अभी यह कंफर्म नहीं है कि यह वही शख्‍स है। बहुत संभव है कि इस शख्‍स का चेहरा और कद-काठी उस हमलावर से मिलता जुलता हो।

सैफ अली खान का लीलावती अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं सैफ का हालचाल जानने के लिए परिवार के लोगों का आना-जाना भी लगा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सैफ-कीरना कपूर के घर की बिल्डिंग के CCTV फुटेज से हमलावर की पहचान तो कल ही हो गई है। पुलिस बारिकी से मामले के हर पहलू पर विचार कर रही हैं। पुलिस की माने तो हमलावर ने शाहरुख खान के घर मन्नत की भी रेकी की थी।