Punjabi News

सिद्धू मूसेवाला के नए गीत ‘लॉक ‘ का पोस्टर जारी ,जल्द हो रहा रिलीज़

डेस्क – पंजाब के मरहूम गायक शुभदीप सिंह उर्फ़ सिद्धू मूसेवाला का साल 2025 का पहला गाना जल्द ही रिलीज़ होने जा रहा है। ‘लॉक ‘ नाम के इस गाने का पोस्टर आज दुनिया भर में सिद्धू फैंस के लिए जारी कर दिया गया है। यह गीत 23 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा। मूसेवाला की मौत के बाद भी उसके गाने बदस्तूर आ रहे है। दुनिया भर में विख्यात इस मृतक गायक के गीत यू ट्यूब पर रिकॉर्ड बना रहे है।

‘लॉक ‘ गीत को किड कंपनी द्वारा तैयार किया गया है। जोकि पहले भी सिद्धू मूसेवाला के कई गीत तैयार कर चुके हैं। वीडियो नवकरण बराड़ द्वारा निर्मित है। उक्त गाने का पोस्टर सिद्धू मूसेवाला के दोनों पेजों पर भी जारी किया गया है। निर्माता दी किड ने पोस्टर साँझा किया और लिखा ‘ अपने आसपास देखो ,हम नेता है। हम जो भी करेंगे ,हम देखेंगे तो बाकी भी वही करने की कोशिश करेंगे ‘ ।

आपको बता दें कि 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला का क़त्ल कर दिया गया था। मौत के एक महीने बाद उसका पहला गीत SYL रिलीज़ हुआ। जिसने दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ डाले। इसके बाद 8 नवंबर 2022 को उसका दूसरा गीत ‘वार ‘ रिलीज़ हुआ। सिद्धू मूसेवाला को लेकर फैंस के मन में प्यार को देखते हुए समय समय पर गीत बाहर आते रहे। दरअसल सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उसके पिता बलकौर सिंह ने कहा था कि वह गीतों के माध्यम से अपने बेटे को ज़िंदा रखेंगे।