Punjabi News

भाई अमृतपाल सिंह से नहीं है कोई नाराज़गी – सांसद सरबजीत ख़ालसा

 

अमृतसर- फ़रीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह ख़ालसा ने साफ़ किया है कि सांसद अमृतपाल सिंह तथा उनके पिता तरसेम सिंह से उन्हें कोई नाराज़गी नहीं है। सांसद ख़ालसा अपनी नई पार्टी के साथियों सहित श्री अकाल तख़्त साहिब में नतमस्तक होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह भी मौजूद थे।

तरसेम सिंह ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे के गठन के बाद अब शीघ्र ही पार्टी में भर्तियां शुरू की जाएँगी। जिसके बाद पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा। बीबी परमजीत कौर खालड़ा की अनुपस्तिथि पर उन्होंने कहा कि बीबी निजी व्यस्तता के कारण आज उपस्तिथ नहीं हो सकी है। सांसद सरबजीत सिंह ख़ालसा ने पार्टी में किसी भी तरह की नाराज़गी को इंकार किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के गठन के तुरंत बाद किसी को पद देना बहुत जल्दबाज़ी होगी। भर्ती प्रक्रिया के बाद यह ऐलान किए जाएंगे। पार्टी के गठन दौरान सांसद अमृतपाल सिंह को प्रधान बनाए जाने वह उन्हें कोई बड़ी ज़िम्मेवारी न मिलने को लेकर सांसद ख़ालसा ने किसी भी तरह की नाराज़गी से इंकार किया है। बापू तरसेम सिंह के साथ हाथ पकडे ख़ालसा ने कहा की सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। पार्टी में सब कुछ ठीक है।