गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी , दो दिन बाद किया ख़ुलासा
डेस्क – भारत को दशकों बाद ओलम्पिक में स्वर्ण पदक दिला गौरान्वित करने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए है। अमेरिका में पढ़ाई कर रही हिमानी से नीरज की शादी हुई। हिमानी सोनीपत की रहने वाली है। 17 जनवरी को बेहद करीबी रिश्तेदारों और चुनिंदा दोस्तों के बीच 27 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने सात फेरे लिए। सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज शेयर कर एथलीट ने सभी को चौंका दिया।
चोपड़ा के चाचा भीम ने मीडिया को बताया कि विवाह देश में हुआ और यह जोड़ा हनीमून के लिए रवाना हो गया है। हिमानी वर्तमान में अमेरिका में न्यू हैम्पशर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं। वह दिल्ली के मिरांडा हाउस की पूर्व छात्रा हैं, जहां उन्होंने राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री पूरी की। भीम ने हरियाणा में पानीपत के पास खंडरा में अपने गांव से बताया, ‘हां, विवाह दो दिन पहले भारत में हुआ। मैं यह नहीं बता सकता कि यह कहां हुआ।’ अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) की वेबसाइट के अनुसार 2018 में हिमानी की सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय रैंकिंग एकल में 42 और युगल में 27 थी। उन्होंने 2018 में ही एआईटीए स्पर्धाओं में खेलना शुरू किया।
27 साल के नीरज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पत्नी हिमानी के साथ मंडप पर बैठे हुए शादी की फोटो शेयर की, जहां सिर्फ परिवार के ही कुछ सदस्य नजर आए. साथ ही एक फोटो उन्होंने अपनी मां के साथ भी पोस्ट की. जैवलिन स्टार ने लिखा, “जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की. सभी के आशीर्वाद ने हमें एक साथ इस पल तक पहुंचाया.”
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा की शादी का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. कई अलग-अलग इंटरव्यू में उनसे पूछा जाता था कि वो कब शादी करेंगे या क्या उनकी कोई गर्लफ्रेंड है भी या नहीं, मगर नीरज ने कभी भी इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया. यहां तक कि पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद भी जब उनके परिवार से शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी कभी कुछ नहीं बताया लेकिन अब नीरज और उनके परिवार ने चुपचाप बिना किसी हलचल के शादी की खबर देकर सबको चौंका दिया.