Punjabi News

डलेवाल ख़तम करें आमरण अनशन – सरवन पंधेर

शम्भू – किसानों की मांगो को लेकर पिछले 56 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल को उनके ही सीनियर साथी सरवन सिंह पंधेर ने आमरण अनशन ख़त्म करने की अपील की है। किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी के पंधेर ने कहा की 14 फरवरी को केंद्र सरकार से होने वाली बातचीत को लेकर उन्हें अनशन ख़त्म कर देना चाहिए। पंधेर के मुताबिक यह फैसला शंभु मोर्चा द्वारा लिया गया है।

किसान नेता सुरजीत सिंह फूल ने कहा कि हम सब चाहते हैं कि डलेवाल केंद्र के साथ होने वाली बैठक में खुद शामिल हों। इस सब हम बातचीत में डलेवाल का होना बहुत ज़रूरी है। सभी किसानों की भावना है कि 56 दिनों तक अनशन पर बैठने वाले डलेवाल अगर खुद बातचीत करने आगे आते हैं तो केंद्र की टीम पर इसका असर पड़ेगा। इससे पूर्व सरवन पंधेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली कूच प्रोग्राम को 26 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया है।