चोरी के आरोप में पकड़ी नाबालिग लड़कियों पर अत्याचार , इंसानियत शर्मसार
लुधियाना – लुधियाना में बहादुर रोड पर स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में चोरी के मामले में, एक मां और उसकी तीन बेटियों को फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर और उसके मालिक ने पकड़ रखा था।उनके गले में चोर की तख्ती पहना दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कल सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने अपना चेहरा काला करके उसे वायरल कर दिय। जिस पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।वहीं बिना किसी शिकायत के पुलिस आज मामले की जांच करने के लिए मौके पर पहुंच गई और कहा कि इस पूरे मामले में फैक्ट्री मालिक और अन्य जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पूरा मामला लुधियाना के बहादुर के रोड स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री का है, जहां अभिषेक नाम का युवक पिछले दो महीने से काम कर रहा था। उसने फैक्ट्री से निकले कुछ कपड़े के टुकड़े अपने पास रख लिए थे और उसने उन्हें अपने ही आंगन में रह रही एक महिला और उसकी तीन बेटियों को बेच दिया था। जिनमें से एक की जल्द ही शादी होने वाली थी। फैक्ट्री मालिकों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर पहले अभिषेक की पिटाई की फिर उन्होंने मां और उसकी तीन बेटियों के गले में तख्ती डाल दिए और उनके मुंह पर कालिख पोत दी। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पीड़ित परिवार ने कहा कि उनका दोष केवल इतना था कि उन्होंने चोरी की गई वस्तुएं खरीदी थीं और उन्हें यह पता नहीं था कि आरोपी ने उन्हें चुराया है। फैक्ट्री के प्रबंधक ने कहा कि यह बार-बार होने वाली समस्या है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में लगातार चोरी हो रही थी। गुस्से में आकर मजदूर ने यह कदम उठाया। उसने बताया कि फैक्ट्री मालिक ने उसे रोका था लेकिन वह नहीं रुका। उसने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह गलत था और गुस्से में आकर उसने ऐसा किया। इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं। उसने माना कि उसकी गलती है।
लुधियाना की बस्ती जोधेवाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई चोरी हुई थी तो पुलिस को शिकायत करनी चाहिए थी। न कि इस तरह लड़कियों के गले में हार पहना देना चाहिए था। हम इस पर कार्रवाई कर रहे हैं, हालांकि पीड़ित परिवार ने इस संबंध में हमसे कोई शिकायत नहीं की है, लेकिन हम उनके बयान लेंगे और उचित कार्रवाई की जाएगी।