बीबी जागीर कौर ने भर्ती प्रक्रिया पर उठाए सवाल ,जत्थेदार ने बुलाई एमरजेंसी बैठक
डेस्क – श्री अकाल तख़्त साहिब के हुक्मों की अनदेखी कर अकाली दल में भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। अकाली दल के कथित नेता जत्थेदारों द्वारा बनाई गई सात सदस्यीय कमेटी को नज़र अंदाज़ कर रही है। यह इलज़ाम लगाए हैं अकाली दल की पूर्व नेत्री ,मंत्री तथा शिरोमणि कमिटी अध्यक्षा बीबी जागीर कौर ने। बीबी ने कहा कि श्री अकाल तख़्त साहिब पर भूले बख्शवाने का मतलब क्या था। फिर सुखबीर बादल सहित अन्य नेता क्यों अकाल तख़्त पर नतमस्तक हुए। क्यों सभी ने सिर झुका कर हर फैसले को माना। बीबी जागीर कौर ने कहा कि अकाली दल के कुछ कथित लोग पुराणी ही भाषा बोल रहे है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि श्री अकाल तख़्त साहिब की फ़सील से निर्देश था कि अब कोई दाग़ी या बाग़ी की भावना नहीं रखेगा। पर इसके उल्ट आज भी सभी नाराज़ साथियों को साथ नहीं जोड़ा जा रहा है। इससे पहले गुरप्रताप वडाला ने भी अपनी शिकायत रखी थी। अब जत्थेदार साहिब ने इन सभी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए 28 जनवरी पांचो सिंह साहिबानों की बैठक बुलाई है। हालाँकि इस बैठक में ज्ञानी हरप्रीत सिंह की उपस्तिथि को लेकर भी चर्चा छिड़ गई है।
उधर अकाली दल अपने ख़िलाफ़ लग रही शिकायतों के विपरीत अपने कार्यों में व्यस्त है। सुखबीर बादल के नेतृत्व में अकाली दल के एक शिष्टमंडल ने चंडीगढ़ में गुरुद्वारा चुनाव आयोग से भी मुलाकात की।