Punjabi News

26 /11 के दोषी तहव्वुर राणा के लिए भारतीय जेल तैयार ,अमरीकी सुप्रीम कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण की मंज़ूरी

 

डेस्क – भारतीय एजेंसियों व क़ानूनी माहिरों को उस समय जीत का एहसास हुआ जब 26 /11 के दोषी तहव्वुर राणा को भारत लाने के लिए अमरीकी सुप्रीम कोर्ट ने मंज़ूरी दे दी है । इस फैसले से भारत को राहत मिली है क्यूंकि वह 2008 से मुंबई हमलों के दोषी राणा को उसके कृत्यों की सज़ा देने के लिए आतुर था। तहव्वुर राणा ने अपनी गिरफ्तारी के बाद से ही अमेरिका की विभिन्न अदालतों में अपनी रक्षा के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी थी। उसने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में अपनी दोषसिद्धि के खिलाफ समीक्षा याचिका दायर की थी, जिसमें उसे दोषी ठहराए जाने का विरोध किया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने उसकी याचिका को खारिज कर दिया और उसके भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी। फिलहाल, राणा लॉस एंजिल्स के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में हिरासत में है।

तहव्वुर राणा का नाम 26/11 के मुंबई आतंकी हमले में प्रमुख रूप से जुड़ा है। मुंबई पुलिस ने इस हमले के संबंध में अपनी चार्जशीट में राणा का नाम शामिल किया था और उस पर आरोप लगाया था कि उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) जैसे आतंकवादी संगठन के साथ मिलकर काम किया था। राणा ने डेविड हेडली, जो इस हमले का मास्टरमाइंड था, की मदद की थी। उसने हेडली को मुंबई में आतंकी हमले के लिए प्रमुख स्थानों की पहचान करने में सहायता की थी, जिनका बाद में लश्कर के आतंकवादियों ने निशाना बनाया।

26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने समुद्र के रास्ते मुंबई में घुसकर आतंक मचाया। आतंकियों ने शहर के 9 प्रमुख स्थानों पर हमला किया, जिनमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल, ताज होटल, लियोपोल्ड कैफे, कामा अस्पताल और नरीमन हाउस जैसे प्रसिद्ध स्थान शामिल थे। आतंकियों ने न केवल स्थानीय लोगों को निशाना बनाया, बल्कि विदेशियों को भी मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में कुल 166 लोग मारे गए थे, जिनमें 6 अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे। हमले में 300 से अधिक लोग घायल हुए थे। मुंबई पुलिस और भारतीय सुरक्षा बलों ने 28 नवंबर की सुबह तक, ताज होटल को छोड़कर सभी स्थानों को सुरक्षित कर लिया था। ताज होटल में आतंकियों को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स (NSG) की मदद लेनी पड़ी। NSG ने 29 नवंबर को ‘ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो’ लॉन्च किया, जो ताज होटल में छिपे आतंकवादियों को मारने के बाद समाप्त हुआ।