Punjabi News

बुरी ख़बर : अमेरिका विमान हादसे में मारे गए 67 लोगों में 2 भारतीय भी शामिल

 

डेस्क –  अमेरिका के रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर सेना के हेलीकॉप्टर और यात्री विमान के बीच हुई टक्कर में मारे गए 67 लोगों में 2 भारतीय मूल के लोग भी शामिल हैं। भारतीय मूल के लोगों में जीई एयरोस्पेस इंजीनियर विकेश पटेल और वाशिंगटन स्थित सलाहकार असरा हुसैन रजा भी विमान में थे। 2001 के बाद से यह अमेरिका में सबसे घातक विमान दुर्घटना है। यह घटना बुधवार रात की है।

पटेल, जो ग्रेटर सिनसिनाटी के रहने वाले हैं, कंपनी में एक एमआरओ परिवर्तनकारी नेता थे, जो देश भर में यात्रा करते थे। जीई एयरोस्पेस के अध्यक्ष लैरी कल्प ने दुर्घटना में मारे गए कर्मचारी की पहचान पटेल के रूप में की है। कल्प ने कहा, “यह न केवल हमारे उद्योग के लिए, बल्कि जीई एयरोस्पेस टीम के लिए भी एक झटका है, क्योंकि हमारे प्रिय सहयोगियों में से एक विकास पटेल भी इसमें शामिल थे।” रजा (26) के ससुर डाॅ. हाशिम रजा ने बताया कि घटना में मरने वालों में उनकी बहू भी शामिल है। हाशिम ने कहा कि रजा ने 2020 में इंडियाना यूनिवर्सिटी से स्नातक किया। उनका बेटा और रज़ा एक ही कॉलेज में पढ़ते थे और दोनों ने अगस्त 2023 में शादी कर ली।

हाशिम ने कहा कि रज़ा वाशिंगटन में एक सलाहकार थे जो अस्पताल से संबंधित एक परियोजना पर काम कर रहे थे और इस उद्देश्य के लिए महीने में दो बार विचिटा का दौरा करते थे। असरा रजा के पति हमद रजा ने कहा कि उनकी पत्नी ने उन्हें संदेश भेजा था कि विमान उतरने वाला है,लेकिन जब तक वे आसरा को लेने एयरपोर्ट पहुंचे, उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल चुकी थी।

हमाद ने कहा, ‘उन्होंने (असरा रजा) कहा, ‘हम 20 मिनट में उतरने वाले हैं।’ ये आखिरी शब्द थे जो उसने अपनी पत्नी से सुने थे। एनबीसी वाशिंगटन ने हमाद के हवाले से कहा, “मैं इंतजार कर रहा था और मैंने देखा कि कई ईएमएस (आपातकालीन चिकित्सा सेवा) वाहन मेरे पास से तेजी से गुजर रहे थे।”जो असामान्य लग रहा था और मेरे मैसेज भी नहीं जा रहे थे। सच कहूँ तो, मैं सचमुच चिंतित और परेशान था, यह सोचकर कि हमारे साथ कुछ बुरा हुआ है। आख़िरकार मेरा डर सच साबित हुआ, क्योंकि यह वही जहाज़ था जिसमें मेरी पत्नी यात्रा कर रही थी।”