बजट में पंजाब की हितों का रखा जाए ख्याल – हरपाल चीमा
डेस्क – आज केंद्रीय वित्त मंत्री देश का बजट पेश कर रहीं हैं। इस बजट को लेकर पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि जब उनकी जैसलमेर में निर्मला सीतारमण से मुलाकात हुई थी तो उन्होंने पंजाब की कई मांगें उनके सामने रखी थीं.
उन्होंने कहा था कि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है और पाकिस्तान के साथ कम से कम 500 किलोमीटर की सीमा लगती है. कम से कम 5 जिलों गुरदासपुर, पठानकोट, फिरोजपुर, फाजिल्का, तरनतारन को टैक्स फ्री किया जाए ताकि वहां उद्योग लगाए जा सकें। इससे युवाओं को नौकरी पाने में मदद मिलेगी.
उन जिलों का विस्तार किया जा सकता है .सीमावर्ती इलाकों में अधिक पुलिस बल तैनात किया जा सकता है. जिसके लिए 1000 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. उन्होंने अमृतसर-दिल्ली और बठिंडा-दिल्ली सहित वंदे भारत ट्रेनों की मांग की। इसके अलावा उन्होंने राजपुरा से चंडीगढ़ तक नए रेलवे ट्रैक के निर्माण की भी मांग की.उन्होंने कहा कि इससे पहले जो भी बजट पेश हुए हैं उनमें पंजाब के साथ भेदभाव किया गया है. इस बार उम्मीद है कि इस बार पंजाब के साथ न्याय होगा.