Punjabi News

दिल्ली में प्रचार का आखिरी दिन,राजनाथ ,केजरीवाल सहित तमाम स्टार नेता सड़कों पर

 

नई दिल्ली – दिल्ली विधान सभा चुनाव में आज प्रचार का आखिरी दिन है। इसलिए केजरीवाल से लेकर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सहित तमाम बड़े व स्टार नेता आज दिल्ली में प्रचार कर रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी आज धड़ाधड़ रैलियों तथा रोड शो में शिरकत कर रहे हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. इस बीच प्रत्याशी क्षेत्र में अपना पूरा जोर लगा रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है.आप संयोजक ने कहा कि दिल्ली में गुंडागर्दी और तोड़फोड़ हो रही है. हर किसी के मन में ये सवाल है कि इस देश का सबसे बड़ा गैंगस्टर कौन है ?

उन्होंने कहा, ‘हमने देखा कि आम आदमी पार्टी के लोगों पर हमले हो रहे थे. लोगों को धमकाया जा रहा है. पास में खड़ी पुलिस सबकुछ देख रही है. वह मजबूर है। कौन है वह गैंगस्टर जिससे पुलिस डरती है? कल दिल्ली में सात पत्रकारों पर हमला हुआ… उनके सिर फोड़े गए… उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया. ये सब संसद से एक किलोमीटर दूर, चुनाव आयोग से एक किलोमीटर दूर हुआ.

              चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए ‘आप’ संयोजक ने कहा, ”चुनाव निष्पक्ष हो इसके लिए लोगों ने बलिदान दिया.” मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को किस पद का ऑफर दिया गया है जिसके बदले में आप लोकतंत्र खत्म कर देंगे. मैं राजीव कुमार से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि पद का लालच छोड़ दें, अपने कार्यालय के लिए कुछ भी गिरवी न रखें।