Punjabi News

Champions Trophy : भारत -पाकिस्तान मैच का क्रेज़ , विंडो खुलते ही मिनटों में बिकी टिकटें

 

डेस्क – आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए 3 फरवरी से टिकट बिक्री शुरू हुई थी। टिकट सेल के लिए विंडो ओपन होते ही कुछ ही मिनट में सारे टिकट सोल्ड आउट हो गए। भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का यह मुकाबला दुबई इंटरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 23 फरवरी को खेला जाएगा। साल 2017 के बाद पहली बार आईसीसी के इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन इसे हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए टिकट की बिक्री सोमवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुई थी, लेकिन देखते ही टिकट सोल्ड आउट होने लगे। टिकट की सबसे कम कीमत 125 दिरहम यानी भारतीय करेंसी में 2964 रुपए की थी। वहीं प्रीमियम लॉन्ज की कीमत 5000 दिरहम जो कि भारतीय करेंसी में 1 लाख 18 हजार रुपए की मिल रह रही थी। भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस घमासान को देखने के लिए कई फैंस को मायूस होने पड़ा है।

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है। साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को फाइनल में पाकिस्तान ने हराकर खिताबी जीत हासिल की थी। ऐसे में अब टीम इंडिया के पास मौका है कि वह अपना बदला पूरा करें। इस टूर्नामेंट में कुल टीमें हिस्सा ले रही है जिसे दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम शामिल है।