Punjabi News

अमेरिका में छिपे रहे संदिग्धों की ख़ैर नहीं ,आज पंजाब में होगी गिरफ़्तारीयां

 

अमृतसर –  अमेरिकी के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अवैध प्रवासियों के खिलाफ़ सख्त सामूहिक निर्वासन अभियान के तहत, एक अमेरिकी सैन्य सी-17 विमान 205 अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना हो गया है, जिसके अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह करीब 9 बजे पहुंचने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार, आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार किया जा सकता है।

अमेरिकी विदेश मंत्री माकर रुबियो ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक के दौरान  ‘अनियमित प्रवास’ पर चिंता व्यक्त की। इस कड़ी में ट्रम्प प्रशासन ने अवैध अप्रवासियों को उनके देशों में वापस भेजना शुरू कर दिया है और अप्रवासियों को वापस भेजने के लिए सैन्य विमानों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा, वह आप्रवासियों के लिए सैन्य अड्डे भी खोल रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक अमेरिकी सैन्य विमानों ने प्रवासियों को ग्वाटेमाला, पेरू और होंडुरास तक पहुंचाया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 या 13 फरवरी को अमरीका का दौरा करने और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने के कार्यक्रम के बीच अवैध भारतीय प्रवासियों को भारत वापस भेजने की बात सामने आई है।  अमृतसर प्रशासन से जुड़े सूत्रों के अनुसार अमेरिकी विमान से आने वाले सभी लोगों के दस्तावेजों की अमृतसर एयरपोर्ट पर जांच की जाएगी। इमिग्रेशन आदि के अलावा इन लोगों की पूरी पृष्ठभूमि, विशेषकर आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जाएगी। यदि किसी का आपराधिक रिकॉर्ड है तो उसे हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस प्रक्रिया में पूरा दिन लग सकता है। सूत्रों के अनुसार, अमेरिका से निकाले गए इन भारतीयों में कुछ ऐसे लोग भी हो सकते हैं, जिन्होंने भारत में कोई अपराध किया हो और अमेरिका चले गए हों।