Punjabi News

बार बार ATM जाने की आदत छोड़नी पड़ेगी ,वर्ना जेब होगी ढीली

 

डेस्क –  अगर आप भी हर महीने एटीएम से कैश निकालते हैं या डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल न करके कैश पेमेंट करते हैं तो इस खबर से आपको झटका लग सकता है. दरअसल, एटीएम से कैश निकालना अब महंगा होने सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि रिजर्व बैंक ATM से कैश निकालने पर फीस बढ़ाने वाला है.

रिजर्व बैंक मौजूदा समय में महीने में 5 कैश विथड्रावल फ्री देता था लेकिन अब RBI इन 5 लेनदेन की लिमिट से अधिक पर लगने वाले चार्ज और एटीएम इंटरचेंज फीस को बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है. हिंदू बिजनेसलाइन की रिपोर्ट में मंगलवार को इस बात की जानकारी दी गई है. इसका मतलब ये हुआ कि आपको ATM से कैश निकालने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

रिपोर्ट में मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का हवाला देते हुए बताया कि NPCI ने पांच बार फ्री लिमिट पूरी होने के बाद कैश निकालने के चार्ज को मौजूदा चार्ज 21 रुपये से बढ़ाकर 22 करने की सिफारिश की है. इसके अलावा एनपीसीआई ने कैश लेनदेन के लिए एटीएम इंटरचेंज फीस को 17 रुपये से बढ़ाकर 19 रुपये करने की भी सिफारिश की है.इंटरचेंज फी दूसरे बैंक के एटीएम से एक लिमिट के बाद पैसे निकालने पर लगाई जाती है. यानी कि यह एटीएम सर्विस इस्तेमाल करने के बदले एक बैंक की तरफ से दूसरे बैंक को दी जाने वाली फीस है.

रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक और व्हाइट-लेबल एटीएम ऑपरेटर मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों में फीस बढ़ाने की एनपीसीआई की सिफारिश से सहमत हैं. लेकिन अभी इस मामले में भारतीय रिजर्व बैंक और NPCI ने कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है.

रिपोर्ट के मुताबिक, बढ़ती महंगाई और पिछले दो सालों में 1.5-2 परसेंट की दर से बढ़ते उधार लागत, ट्रांसपोर्टेशन पर ज्यादा खर्च, कैश रीप्लेनिशमेंट और लागत के कारण नॉन-मेट्रो शहरों में ATM चलाने का खर्चा तेजी से बढ़ रहा है.