Punjabi News

कांट छांट के साथ FILM PUNJAB 95 अधूरी – DILJIT DOSANJH

 

डेस्क –  मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ  (DILJIT DOSANJH) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इन्हें चाहने वाले लोग न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलते हैं। उनके प्रशंसकों की संख्या अनगिनत है।  आपको बता दें कि पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ  (DILJIT DOSANJH) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपने ‘Dil-luminati के भारत दौरे के बाद, वह फिल्मों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। लेकिन उनकी नई फिल्म ‘पंजाब 95’  (FILM PUNJAB 95) जो 7 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, अब किन्हीं कारणों से स्थगित कर दी गई है। अब गायक का बयान सामने आया है।

दरअसल, दिलजीत (DILJIT DOSANJH) ने INSTAGRAM पर लाइव होकर  प्रशंसकों के सवालों के जवाब दिए। जब गायक से पूछा गया कि ‘पंजाब 95’ (FILM  PUNJAB 95) कब रिलीज होगी तो उन्होंने कहा कि यह तभी रिलीज होगी जब महाराज कृपा  करेंगे, लेकिन फिल्म बिना किसी कट के रिलीज होगी। मैं इस फिल्म के पक्ष में नहीं हूं क्योंकि इसमें कुछ कट्स हैं। मैं इस फिल्म का समर्थन तभी करूंगा जब यह बिना किसी कट के चलेगी।

आपको बता दें कि फिल्म ‘पंजाब 95’  (FILM  PUNJAB 95) पंजाबी मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा  (JASWANT SINGH KHALRA) की BIOPIC  है। इस रोल के लिए दिलजीत  (DILJIT DOSANJH) ने काफी मेहनत भी की है। उन्होंने अपने SOCIAL MEDIA पर इसकी झलक भी दिखाई थी, लेकिन उनके प्रशंसक इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देख सकेंगे।