Punjab Border पर आने वाले पाकिस्तानी Drone को रोकना ज़रूरी – MP SANDEEP PATHAK
Political News Punjab – ‘AAP ‘ सांसद संदीप पाठक (MP SANDEEP PATHAK) ने सीमावर्ती राज्य पंजाब (border state punjab) को लेकर संसद में अपनी चिंता ज़ाहिर की है। सांसद संदीप पाठक (MP SANDEEP PATHAK) ने संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा (national security) का मुद्दा उठाया। इस मौके पर संदीप पाठक ने कहा है कि पंजाब की सीमा पाकिस्तान से लगती है और पाकिस्तान लगातार ड्रोन (drone) भेज रहा है।
उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान ड्रोन के जरिए पंजाब में ड्रग्स और हथियार भेज रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को ड्रोन रोधी तकनीक में सुधार करना चाहिए। सांसद पाठक (MP SANDEEP PATHAK) का कहना है कि पाकिस्तान (pakistan) की हरकतों को रोकने के लिए विशेष प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा है कि ड्रोन आने के कारण पूरे गांव को सील कर दिया जाता है और कई बार घरों की तलाशी भी ली जाती है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा (national security) को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।