Punjabi News

Deportation From USA: सात Travel Agent पर करवाई, दर्ज होंगे केस

 

डेस्क – पंजाब पुलिस ने सोमवार को अमेरिका से हाल ही में डेपोर्टेड (Deport From USA) छह अवैध प्रवासियों के बयान पर छह नई FIR दर्ज करने और सात (Immigration Consultant) इमीग्रेशन सलाहकार-सह-ट्रैवल एजेंटों (Travel Agent)  के अलावा उनके अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की घोषणा की।

पांच आरोपी एजेंटों, मुकेश मुंजाल (Mukesh Munjal), सुरजीत सिंह (Surjit Singh), अनिल बत्रा (Anil Batra), सुमित (Sumit) और राणा (Rana) के कार्यालय हरियाणा (Haryana) के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) और करनाल (Karnal) में हैं। धरमिंदर (Dharminder) नई दिल्ली से काम करता है, जबकि बाकी छह एजेंट मनजिंदर (Manjider), गुरकीरत(Gurkirat), आकाश(Akesh) , मंगू (Mangu), नवदीप सिंह (Navdeep Singh) और सतनाम सिंह (Satnam Singh) पंजाब (Punjab) से काम करते हैं।

इससे पहले दो FIR दर्ज की गई थीं, जिसमें चार आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया था। कुल मिलाकर, अब तक आठ FIR दर्ज की गई हैं, जिसमें 12 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। इनमें से अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.