सेवाएँ समाप्त होने के बाद Giani Harpreet Singh का shiromani Akali Dal पर पलटवार
Punjab Political News- तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार के रूप में अपनी सेवाएं समाप्त होने के बाद ज्ञानी हरप्रीत सिंह (Giani Harpreet Singh) ने शिरोमणि अकाली दल (shiromani akali dal ) पर निशाना साधा है। उन्होंने एक समारोह में कहा है कि शिरोमणि अकाली दल श्री अकाल तख्त साहिब का आदेश न मानकर श्री अकाल तख्त साहिब से भिड़ गया है। उन्होंने कहा है कि जिसने भी अकाल तख्त साहिब पर माथा टेका है, उसे बख्शा नहीं गया है।
ज्ञानी हरप्रीत सिंह (Giani Harpreet Singh) ने कहा है कि शिरोमणि अकाली दल (shiromani akali dal) श्री अकाल तख्त साहिब के फैसले से भगोड़ा है। उन्होंने कहा, यह शिरोमणि अकाली दल नहीं, भगोड़ा पार्टी है। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि 2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब ने अकाली दल की भर्ती के लिए 7 सदस्यीय कमेटी को आदेश दिया था, न कि अकाली दल या अकाली दल की वर्किंग कमेटी को। उन्होंने कहा है कि 7 सदस्यीय कमेटी की अनदेखी की जा रही है।
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा है कि जो तख्तों का हुक्म नहीं मानता, उसका हश्र बहुत बुरा होता है। अकाल तख्त साहिब पर जो लग गया है, वह खत्म हो गया है।