Punjabi News

AAP विधायक AMANATULLAH KHAN की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ARREST के लिए कई जगह RAID

 

NATIONAL NEWS –  दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के नवनिर्वाचित विधायक अमानतुल्लाह खान (AMANATULLAH KHAN) पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। उन पर गिरफ्तारी के बाद मकोका (mcoca act) लगाने की तैयारी चल रही है। विधायक की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम की ओर से उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों पर रेड डाले गए हैं।

       सूत्रों के अनुसार, अमानतुल्लाह खान (AMANATULLAH KHAN) की गिरफ्तारी के बाद मकोका लगाया जा सकता है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। उनके फोन की आखिरी लोकेशन मीठापुर में मिली, लेकिन उसके बाद से उनका फोन बंद चल रहा है। सूत्रों का यह भी दावा है कि पुलिस को शक है कि कुछ आम आदमी पार्टी नेता अमानतुल्लाह (AMANATULLAH KHAN) की मदद कर रहे हैं। इससे पहले दिल्ली पुलिस (DELHI POLICE) ने 2 दिन पहले सोमवार को जामिया नगर (JAMIA NAGAR) में पुलिस टीम पर हमले की अगुवाई करने के आरोप में ओखला के AAP विधायक अमानतुल्लाह खान (AMANATULLAH KHAN) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस के अनुसार, अमानत ने हत्या की कोशिश के मामले में भगोड़े आरोपी की हिरासत से भागने में मदद भी की है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर इस मामले में अपनी पुष्टि की और कहा कि वे अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ लोकसेवक को दायित्व निर्वहन से रोकने के लिए एफआईआर दर्ज कर रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि यह वाकया तब हुआ जब दिल्ली के जामिया नगर इलाके में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम हत्या की कोशिश के एक मामले में वांछित शाबाज खान को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी। AAP विधायक अमानतुल्लाह (AMANATULLAH KHAN) के समर्थकों के पुलिस टीम के साथ भिड़ने की वजह से शाबाज मौके से भागने में कामयाब हो गया।  सूत्रों के अनुसार, हमले के समय अमानतुल्लाह वहां घटनास्थल पर थे, जिससे आरोपी भागने में सफल रहा।