Punjabi News

Hardeep Nijjar Murder Case : चारों दोषियों की ज़मानत को लेकर आई बड़ी update

 

International News – कनाडा  (canada) में 2023 में हुई आतंकी हरदीप सिंह निझर  (hardeep singh nijjar) की हत्या मामले में गिरफ्तार चारों भारतीय आरोपियों की जमानत पर कल यानी मंगलवार को सुनवाई हुई। इससे पहले दावा किया गया था कि चार भारतीय युवकों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।लेकिन बाद में कनाडाई मीडिया हाउस सीबीसी न्यूज ने इस दावे को झूठा करार दिया है।

           11 फरवरी को हुई सुनवाई के दौरान कनाडाई कोर्ट (canadian court) ने आरोपी अमनदीप सिंह, करण बराड़, कमलप्रीत सिंह और कर्णप्रीत सिंह के खिलाफ सुनवाई अप्रैल महीने तक के लिए टाल दी है। आपको बता दें कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने चारों आरोपियों की सुनवाई के लिए 11 फरवरी की तारीख दी थी। यह रिपोर्ट भारत में कई मीडिया हाउसों के इस दावे के बाद आई है कि जून 2023 में सिख कनाडाई हरदीप सिंह निझर (hardeep singh nijjar) की हत्या के आरोपी चार भारतीय नागरिकों को उनके खिलाफ मामला हटाए जाने के बाद हिरासत से रिहा कर दिया गया है। खबरों में सीबीसी ने यह दावा करने वाली कई भारतीय समाचार एजेंसियों का नाम लिया।

न्यूज चैनल ने कहा कि ये खबर झूठी है। निझर (hardeep singh nijjar) के किसी भी आरोपी को हिरासत से रिहा नहीं किया गया है। सीबीसी न्यूज ने बीसी प्रॉसिक्यूशन सर्विस के एन सेमुर के हवाले से दावा किया कि यह सच नहीं है कि चारों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। प्री-ट्रायल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अगली अदालत में उपस्थिति 11 फरवरी के लिए निर्धारित की गई थी। आरोपियों को 12 फरवरी को कोर्ट में पेश किया जाना था। लेकिन कोर्ट ने पहले ही अगली सुनवाई अप्रैल तक के लिए टाल दी है।

कनाडा (canada) के ब्रिटिश कोलंबिया (british columbia) के सरे (surrey)  में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के पास दो अज्ञात बंदूकधारियों ने निझर की गोली मारकर हत्या कर दी। निझर इस गुरुद्वारे का प्रमुख भी था। वह गुरुद्वारे के बाहर पार्किंग में अपनी कार में थे। इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल पर आये और गोली चलानी शुरू कर दी।