राजोआना की अचानक बिगड़ी तबीयत, पटियाला जेल से लाया गया पीजीआई
punjab news- पटियाला जेल में बंद बलवंत सिंह राजोआना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। राजोआना की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें पटियाला सेंट्रल जेल से पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया। राजोआना को बख्तरबंद गाड़ी में चंडीगढ़ लाया गया। बताया जा रहा है कि राजोआना को आंख में दिक्कत थी, जिसके चलते उन्हें चंडीगढ़ लाया गया और इलाज के बाद देर शाम उन्हें वापस सेंट्रल जेल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजोआना की आंखों में दर्द कल शुरू हुआ, इसलिए उन्हें चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए तीन घंटे की पैरोल दी गई थी।उन्हें दोपहर करीब 3 बजे पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया और शाम 6 बजे वापस पटियाला जेल लाया गया।
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में बलवंत सिंह राजोआना की दया याचिका पर इसी साल जनवरी महीने में सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई थी। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को इस मामले में 18 मार्च तक फैसला लेने का आदेश जारी किया है। कोर्ट ने साफ कर दिया कि वह केंद्र सरकार को आखिरी मौका दे रही है।