Punjabi News

BREAKING : 1984 Sikh Riots : हत्या के केस में SAJJAN KUMAR दोषी करार

 

NATIONAL NEWS –  पूर्व सांसद सज्जन कुमार  (SAJJAN KUMAR) को 1984 के सिख विरोधी दंगों (1984 Sikh Riots) से जुड़े एक मामले में दोषी करार दिया गया है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिख विरोधी दंगों (1984 Sikh Riots) से जुड़े सरस्वती विहार मामले में सज्जन कुमार (SAJJAN KUMAR) को हत्या सहित अन्य धाराओं में दोषी ठहराया है. विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने आदेश दिया. कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार (SAJJAN KUMAR) इस मामले में आरोपी थे.

ये मामला 1 नवंबर 1984 का है, जिसमें पश्चिमी दिल्ली के राज नगर इलाके में पिता-पुत्र, सरदार जसवंत सिंह और सरदार तरुण दीप सिंह की हत्या कर दी गई थी. शाम में करीब चार से साढ़े चार बजे के बीच दंगाइयों की एक भीड़ ने लोहे की सरियों और लाठियों से पीड़ितों के घर पर हमला किया था.

सज्जन कुमार (SAJJAN KUMAR) वर्तमान में दिल्ली कैंट में एक अन्य सिख विरोधी दंगा (1984 Sikh Riots) मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. फैसला सुनाने के लिए सज्जन कुमार (SAJJAN KUMAR) को तिहाड़ जेल से अदालत में पेश किया गया. शुरुआत में पंजाबी बाग पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज किया था, लेकिन बाद में एक विशेष जांच दल ने जांच अपने हाथ में ले ली. 16 दिसंबर, 2021 को अदालत ने कुमार के खिलाफ प्रथम दृष्टया मामला पाते हुए उनके खिलाफ आरोप तय किए.