Jalandhar News: President Electronic Media Associatio एवं PNL News के संपादक संदीप साही की माता जी की रस्म किरया आज
Jalandhar News : इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के प्रधान (President Electronic Media Associationएवं Editor PNL न्यूज के संपादक संदीप साही (Sandeep Sahi) और निगम इंस्पेक्टर नीरज साही (Inspector Corporation Neeraj Sahi) की माता जी का गत दिनों स्वर्गवास हो गया था। उनकी रस्म किरया आज गीता मंदिर (geeta Mandir) अर्बन एस्टेट फेज-1, गढ़ा रोड (Urban Estate) पर 1 से 2 बजे तक होगी। बता दें कि करीब 12 दिन तक संगीता साही अस्पताल में दाखिल रहे और 10 दिन तक वेंटिलेटर पर रहे। 8 फरवरी को उनका स्वर्गवास हो गया।
संगीता साही ने अपने जीवन में कई संघर्ष देखे। 2002 में संगीता साही के पति सुरिंदर पाल साही का स्वर्गवास हो गया था। उसके बाद उन्होंने अपने तीनों बच्चे नीरज साही, दीपिका और संदीप साही को पाला और उनकी पढ़ाई करवाई। फिर तीनों की शादी करवाई और उन्हें अच्छे संस्कार दिए। उन्हीं के आशीर्वाद से नीरज साही आज नगर निगम में बतौर इंस्पेक्टर सेवाएं दे रहे हैं और छोटा बेटा Sandip Sahi Editor of PNL News है। उनकी बेटी दीपिका सूद अमेरिका में है। उनके दामाद रोबिन सूद के वहां कई स्टोर हैं।