Punjabi News

KEJRIWAL के निर्देशों बाद आज PUNJAB CABINET की मीटिंग ,बड़ी घोषणाओं की उम्मीद

 

PUNJAB NEWS –  पंजाब सरकार की कैबिनेट (PUNJAB CABINET ) बैठक चार महीने बाद आज (13 फरवरी) होने जा रही है।इसमें करीब 65 एजेंडे शामिल होंगे. इस दौरान रक्त संबंधों (BLOOD RELATIONS) के बीच संपत्ति के हस्तांतरण पर 2.5% तक स्टांप शुल्क लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना है। सरकार ने यह प्रस्ताव राज्य की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है।

                    इसके अलावा जेल विभाग, आवास विभाग, स्वास्थ्य विभाग और कुछ नगर निगमों से जुड़े एजेंडे शामिल होंगे। इसके अलावा बैठक में अमेरिका से निर्वासित (deported) पंजाबी युवाओं के मुद्दे पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। यह बैठक मुख्यमंत्री भगवंत मान (cm bhagwant mann) के नेतृत्व में ठीक 12 बजे होगी। यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। हालांकि, इस महीने बैठक की तारीख दो बार बदली गई।विपक्षी दलों ने भी इस पर सवाल उठाए।

     बैठक में पुल और रैंप नीति को मंजूरी मिलने की संभावना है। इस नीति के तहत नहरों और नहरों पर बनने वाले पुलों के लिए मंजूरी लेनी होगी। साथ ही आपको फीस भी चुकानी होगी। इसी तरह सरकार एसिड अटैक पीड़ितों की पेंशन 8,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये करने पर विचार कर सकती है।अगर ऐसा हुआ तो यह सात साल बाद एक बड़ा फैसला होगा। यह पेंशन कांग्रेस सरकार के दौरान शुरू की गई थी। इसी तरह, डेवलपर्स को आंतरिक विकास लागत (ईडीसी) का 50 प्रतिशत विकास कार्यों पर खर्च करने के लिए कहा जा सकता है।