Navdeep Kaur ने बढ़ाया पंजाब का मान , ऑस्ट्रिया में जीता ‘Miss Punjaban Austria’का ख़िताब
International News – ऑस्ट्रिया के वियना में आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता (beauty contest) के दौरान नवदीप कौर (navdeep kaur) ने मिस पंजाबन ऑस्ट्रिया (Miss Punjaban Austria) का खिताब जीता, जबकि बलजिंदर कौर (baljinder kaur ) को मिसेज पंजाबन ऑस्ट्रिया (Mrs Punjaban Austria)घोषित किया गया।
लड़कियों के ज्ञान, सुंदरता और सांस्कृतिक आदतों पर आधारित प्रतियोगिताओं में पूरे ऑस्ट्रिया से बड़ी संख्या में पंजाबियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सिंह डिजिटल हाउस के संस्थापक रणजीत सिंह धालीवाल और निदेशक मनदीप सिंह सैनी द्वारा अपने सहयोगियों के साथ आयोजित इन प्रतियोगिताओं के दौरान, नीति शर्मा मिसेज श्रेणी में प्रथम रनर-अप रहीं, जबकि सोनिका बल और रजनी सहोता दूसरी रनर-अप रहीं।
जज की भूमिका गीता सूद संदीप कुमार, मंजीत संधू, गुरजीत पाचो ने निभाई जबकि इकबाल खेला और करमजीत खेला द्वारा रूप रेखा तैयार की गयी। मनदीप सैनी ने बहुत ही सुंदर गीतों के साथ कार्यक्रम का सुचारू संचालन किया।