CM MAAN का ऐलान: पंजाब पुलिस मे होगी1746 नई भर्तीयां
डेस्क – कांस्टेबल बनने की चाहत रखने वाले सभी लोगों के लिए बड़ी खबर है कि पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल पदों के लिए 1,746 रिक्तियों की घोषणा की है। चाहे आप जिला पुलिस कैडर या सशस्त्र पुलिस कैडर में शामिल होना चाहते हों, आपके लिए एक जगह है।
-आवेदन की तिथियाँ: आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी, 2025 को शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मार्च, 2025 है।
– उपलब्ध पद
जिला पुलिस कैडर (District Police Cadre) : 1,261 पद
सशस्त्र पुलिस कैडर (Armed Police Cadre) : 485 पद