केंद्र और किसानों के बीच आज चंडीगढ़ में 5वीं MEETING, DALLEWAL समेत 28 FARMER LEADERS लेंगे हिस्सा
PUNJAB NEWS – पंजाब-हरियाणा के शंभू (SHAMBHU) और खनुरी बॉर्डर (KHANORI BORDER) पर पिछले एक साल से किसानों का धरना (FARMERS’S PROTEST )चल रहा है। केंद्र और किसानों के बीच पांचवें दौर की बैठक (MEETING) आज चंडीगढ़ में होगी। इस बैठक में 28 किसान नेता हिस्सा लेंगे। बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) से जगजीत सिंह डल्लेवाल (JAGJIT SINGH DALLEWAL) और किसान मजदूर मोर्चा से सरवन पंधेर (SARWAN PANDHER) नेतृत्व करेंगे। किसान फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (JAGJIT SINGH DALLEWAL) पिछले 81 दिनों से अनशन पर हैं। यहां बता दें कि सुबह 11 बजे खनुरी बॉर्डर (KHANORI BORDER) से किसानों का जुलूस चंडीगढ़ के लिए रवाना होगा। बैठक में कौन शामिल होगा, इसकी जानकारी केंद्र ने अभी तक नहीं दी है। बैठक शाम 5.30 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित मैगसीपा कार्यालय में होगी।सरवन पंधेर (SARWAN PANDHER) ने चेतावनी दी कि अगर बैठक में कोई समाधान नहीं निकला तो किसान दिल्ली (DELHI) के लिए कूच करेंगे।
शंभू और खनुरी बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन 13 फरवरी 2024 को शुरू हुआ था। फिर वे दिल्ली जाने के लिए निकले लेकिन पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक लिया। जिसके बाद वे दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे को जाम करके बैठे हुए हैं। केंद्र और किसानों के बीच अब तक चार दौर की बैठक हो चुकी है।जिसमें कोई समाधान नहीं निकल पाया है।पिछली बैठकों में केंद्र से तीन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद रॉय शामिल हुए थे।