Punjabi News

महाकुंभ में गए पंजाब के श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 2 लोगों की मौ.त

 

PUNJAB NEWS – प्रयागराज महाकुंभ और अयोध्या के दर्शन के लिए निकले फाजिल्का के श्रद्धालुओं की वापसी दुखद हादसे में बदल गई। यूपी के जौनपुर में देर रात टेंपो ट्रैवलर की ट्रक से टक्कर में फाजिल्का के दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 9 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

         हादसे में बाल-बाल बचे यात्री राज कुमार ने बताया कि टेंपो ट्रैवलर में कुल 14 तीर्थयात्री सवार थे। इनमें फाजिल्का की नई आबादी, बादल कॉलोनी और नेहरू नगर के रहने वाले थे, जबकि कुछ श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले थे। श्रद्धालु पहले प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गए और फिर अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन किए।

इस हादसे में गाड़ी में कुल 14 लोग सवार थे, जिनमें तर्कशील सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी फाजिल्का और हरदयाल चंद पुत्र रामरखा निवासी फाजिल्का की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और तीन लोगों को मामूली चोटें आईं। सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल यूपी जिला अस्पताल जौनपुर में भर्ती कराया गया है। मृतक के घर को सूचना दे दी गयी है।