Punjabi News

पीएम मोदी ने PULWAMA के जवानों को दी श्रद्धांजलि

 

NATIONAL NEWS – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM NARENDER MODI ) ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के 2019 पुलवामा आतंकी हमले (PULAWAMA TERRORIST ATTACK) में जान गंवाने वाले 40 सीआरपीएफ (CRPF) जवानों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA) मंच पर कहा, ”2019 में पुलवामा (PULWAMA ) में हमने जिन वीर नायकों (MARTYRS) को खो दिया, उन्हें श्रद्धांजलि। भावी पीढ़ियाँ उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी।”

         केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (AMIT SHAH) ने भी इस हमले को ‘आतंकवाद का कायराना कृत्य’ करार देते हुए श्रद्धांजलि दी। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ”कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से, मैं उन सैनिकों को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने 2019 में आज पुलवामा में हुए भीषण आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवा दी। उन्होंने कहा, ”आतंकवाद पूरी मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है और पूरी दुनिया इसके खिलाफ एकजुट है।सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयरस्ट्राइक, मोदी सरकार आतंकियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ अभियान चलाकर उन्हें पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को एक आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ के काफिले पर आईईडी लदे वाहन से हमला कर दिया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले के कुछ दिनों बाद, भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविरों पर कई हवाई हमले किए, जिसमें “बड़ी संख्या में” आतंकवादी मारे गए और उनके बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया गया।