US DEPORTAION NEWS : DEPORT हुए पंजाबियों को योग्यता के हिसाब से देंगे नौकरी – CM MANN
US DEPORTAION NEWS: आज देर रात को अमेरिका (AMERICA) से 119 भारतीयों (INDIANS) को स्वदेश लाया जा रहा है। जिसमें 67 पंजाब के लोग है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM BHAGWANT MANN) खुद उनका स्वागत करने के लिए अमृतसर में ही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले सारे देशवासियों को पंजाब से खाना खिला कर भेजा जाएगा। अपने देश में उनका बनता मान सम्मान किया जाएगा। वह कोई अपराधी नहीं हैं।
सी. एम मान (CM BHAGWANT MANN) ने बताया कि अब तक 10 एजेंटों के खिलाफ पर्चा दर्ज किया जा चूका है। अब आने वाले लोगों से भी उनके एजेंट बारे जानकारी ले कर कार्यवाई की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी (PM MODI) पर बरसते हुए मान ने कहा कि अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री को अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप (PRESIDENT TRUMP) से इस मुद्दे पर बातचीत करनी चाहिए थी। कम से कम भारत सरकार अपना जहाज अमेरिका भेजती तो अच्छा रहता। जहाज में भारतीयों से अपराधियों जैसा सलूक किया गया है।
अमरीकी सैन्य विमान (AMERICAN ARMY PLANE) को केवल अमृतसर (AMRITSAR AIRPORT) में ही लैंड करने को मान से सुरक्षा को खतरा बताया। उन्होंने कहा कि पंजाब बॉर्डर स्टेट (BORDER STATE) है तथा अमृतसर पाकिस्तान सीमा (PAKISTAN BORDER) के साथ सटा है। विदेशी सैन्य विमान का यहाँ आना ख़तरे वाला भी हो सकता है।
अमेरिका से डिपोर्ट हो रहे पंजाबियों के बारे में मुख्यमंत्री मान ने कहा कि इन लोगों को योग्यता के आधार पर पंजाब सरकार नौकरी देने की हर संभव कोशिश करेगी।