Punjabi News

AMRITSAR AIRPORT पहुंचा तीसरा AMERICAN PLANE , 31 पंजाबियों समेत 112 DEPORT पहुंचे

 

NATIONAL NEWS – अमेरिका  (AMERICA) में अवैध रूप (ILLEGAL) से रह रहे भारतीयों (INDIANS) का तीसरा जत्था अमृतसर हवाई अड्डे (AMRITSAR AIRPORT) पर उतरा है।अमेरिकी वायुसेना (AMERICAN AIRFORCE)  के सी-17ए ग्लोबमास्टर ( C-17 A BLOBE MASTER)विमान में 112 लोग सवार थे। इन 31 निर्वासित (DEPORTED) पंजाबियों  में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। इससे पहले शनिवार रात एक अमेरिकी विमान 116 भारतीयों को लेकर अमृतसर हवाई अड्डे (AMRITSAR AIRPORT) पर उतरा।

        जानकारी के मुताबिक, इन 112 भारतीयों में से 31 पंजाब, 44 हरियाणा, 33 गुजरात और अन्य राज्यों से हैं। अमेरिकी सरकार (AMERICAN GOVT.)ने उन्हें अवैध रूप से अमेरिका में रहने का दोषी पाया है, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन की पुलिस द्वारा बायोमेट्रिक और पूछताछ के बाद इन भारतीयों को संबंधित पुलिस स्टेशनों को सौंप दिया गया। 5 फरवरी को अमेरिका ने पहली बार 104 प्रवासियों को भारत भेजा। उनके हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियाँ डालकर लाया गया। अब तक 332 अवैध भारतीय अप्रवासी देश में पहुंच चुके हैं।

डोनाल्ड ट्रंप (DONALD TRUMP) के दूसरे कार्यकाल के दौरान अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस लाने वाली यह तीसरी उड़ान है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत और अमेरिका ने करीब 18,000 भारतीय प्रवासियों की पहचान की है। वे अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हुए। माना जा रहा है कि भविष्य में ऐसे कई जहाज भारत आ सकते हैं।

       निर्वासित लोगों के रिश्तेदारों ने कहा कि उन्होंने उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए विदेश भेजने के लिए भूमि  को गिरवी रखकर धन जुटाया। होशियारपुर जिले के टांडा इलाके के गांव कुराला कलां के रहने वाले दलजीत सिंह के परिवार ने कहा कि उन्हें एक ट्रैवल एजेंट ने धोखा दिया है। दलजीत की पत्नी कमलप्रीत कौर ने आरोप लगाया कि उनके पति को एक ट्रैवल एजेंट ने धोखा दिया था, जिसने उन्हें अमेरिका के लिए सीधी उड़ान का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय उन्हें अवैध तरीकों से ले गया।