पंजाब को मिला नया Chief Director of Vigilance Bureau
PUNJAB NEWS – पंजाब सरकार ने विजिलेंस ब्यूरो के मुख्य निदेशक (Chief Director of Vigilance Bureau) को बदल दिया है। 1993 बैच के आईपीएस वरिंदर कुमार (IPS Varinder Kumar) को अब (Vigilance Bureau) विजिलेंस ब्यूरो के मुख्य निदेशक (Chief Director) पद से मुक्त कर दिया गया है।
1995 बैच के आईपीएस जी.नागेश्वर राव (IPS G. Nageswara Rao), एडीजीपी प्रोविजनिंग, पंजाब, चंडीगढ़ को अब मुख्य निदेशक, सतर्कता ब्यूरो, पंजाब के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
वरिंदर कुमार (IPS Varinder Kumar) को अभी तक कोई नई पोस्टिंग नहीं दी गई है। उन्हें पंजाब, चंडीगढ़ (Punjab, Chandigarh) के पुलिस महानिदेशक को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।
वरिंदर कुमार (IPS Varinder Kumar) को 31 मई 2022 को आईपीएस ईश्वर सिंह (IPS Ishwar Singh) के स्थान पर सतर्कता ब्यूरो के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था।