Punjabi News

FARIDKOT में बस की ट्रक से टक्कर , 5 की मौत, 40 घायल

 

PUNJAB NEWS –  मंगलवार की सुबह फरीदकोट (FARIDKOT) में सुखद नहीं रही। यहाँ तड़कसार बस हादसा (BUS ACCIDENT)हो गया। इस हादसे में न्यू दीप कंपनी (NEW DEEP CO.)की एक बस का ट्रक (TRUCK) के साथ टक्कर हो गई जिसके बाद बस रेलिंग तोड़ते हुए सेमिनाले में गिर गई। इस दुर्घटना में एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

                इस हादसे में 40 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें तुरंत इलाज के लिए फरीदकोट के गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

वहीं यह हादसा काफी जबरदस्त था और इसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।