Punjabi News

MP AMRITPAL SINGH ने HC में की याचिका दायर , सदन सत्र में हिस्सा लेने की मांग की

 

PUNJAB NEWS –  डिब्रूगढ़ जेल में बंद खडूर साहिब (KHADUR SAHIB) से सांसद अमृतपाल सिंह (MP AMRITPAL SINGH) की लोकसभा (LOK SABHA) सदस्यता खतरे में है। इसके बाद उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट (PB. AND HARYANA HIGH COURT)में याचिका दायर की है। उन्होंने हाई कोर्ट से अनुरोध किया है कि उन्हें लोकसभा की कार्यवाही (PARLIAMENT SESSION) में हिस्सा लेने की इजाजत दी जाए।

                  नियमों के मुताबिक, अगर वे 60 दिनों तक लोकसभा की कार्यवाही से अनुपस्थित रहते हैं तो उनकी सदस्यता रद्द की जा सकती है। उन्होंने दलील दी है कि वह 46 दिनों से लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाए हैं। हालाँकि, इस याचिका पर कब सुनवाई होगी? अगले दो दिनों में इस पर फैसला लिया जाएगा। अमृतपाल सिंह (AMRITPAL SINGH )ने हाईकोर्ट (HIGH COURT)में याचिका दायर कर लोकसभा सत्र (LOK SABHA SESSION) में शामिल होने की इजाजत मांगी है। उन्होंने कहा है कि वह लोकसभा में अपने क्षेत्र के विकास के लिए आवाज उठाना चाहते हैं।

अमृतपाल के वकील की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि उन्हें इस संबंध में लोकसभा से एक पत्र मिला है। जिसके चलते ये सारी बातें सामने आई हैं। हालाँकि, अमृतपाल सिंह खडूर साहिब से सांसद हैं। ऐसे में उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से सत्र में शामिल होने की मांग की है। इससे पहले उनका प्रतिनिधित्व अमृतसर के जिलाधिकारी ने भी किया था। जिसे खारिज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले वह 24 जून से 2 जुलाई तक, 19 दिन से 25 नवंबर तक और 17 दिन 25 नवंबर से 12 दिसंबर तक उपस्थित रहे थे।