WHITE HOUSE ने जारी की IMMIGRANTS को ज़ंजीरों में जकड़ने वाली VIDEO
NATIONAL NEWS – अमेरिका (AMERICA) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (PRESIDENT DONALD TRUMP)के आदेश के बाद अमेरिका में लगातार प्रवासियों (IMMIGRANTS) पर कार्रवाई की जा रही है और उनको अमेरिका से डिपोर्ट (DEPORT) किया जा रहा है. प्रवासियों को वापस भेजने के अमेरिका के तरीके का दुनियाभर में विरोध हुआ है. भारत के 332 प्रवासियों को भी अभी तक तीन अमेरिकी सैन्य विमानों से भारत (INDIA) भेजा जा चुका है, इस दौरान उनको अपराधियों की तरह जंजीरों (CHAINS) से बांधकर भारत लाया गया है.
व्हाइट हाउस (WHITE HOUSE) ने मंगलवार को “ASMR: अवैध विदेशी निर्वासन उड़ान” ( ASMR :Illegal Alien Deportation Flight)कैप्शन के साथ एक वीडियो (VIDEO) शेयर किया, जिसमें बेड़ियों में जकड़े अप्रवासी निर्वासन के लिए प्लेन में चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. CNBC न्यूज के मुताबिक यह उड़ान सिएटल से रवाना हुई थी. इस वीडियो में अप्रवासियों को अमेरिकी अधिकारियों को एक आतंकी या अपराधी की तरह बेड़िया लगाता दिखाया गया है.एक्स पर साझा की गई फुटेज में अधिकारियों को अप्रवासियों का लाइन में खड़ा कर बांधते हुए दिखाया गया है. पूरी वीडियो में लोगों को जंजीरों में जकड़ने, जंजीरों में चलने वाले बंदियों और विमान में चढ़ने वालो की कई अलग-अलग क्लिप हैं.
इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स के मालिक एलन मस्क (ELON MUSK) ने लिखा ‘HAHA WOW’. एलन मस्क चुनाव के समय से डोनाल्ड ट्रंप के कट्टर समर्थक रहे हैं और वह प्रवासियों की वापसी का भी खूब सपोर्ट कर रहे हैं.भारत आए प्रवासियों को बांध के लाने की खबर बाहर आने के बाद पूरे देश में हंगामा और गुस्सा देखने मिला है. संसद में विपक्ष के सांसदों ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि जब कोलंबिया जैसा छोटा देश अपने नागरिकों के सम्मान की बात कर सकता है, तो भारत क्यों नहीं. विपक्ष ने जोर दिया की भारत अमेरिका के इस तरीका का विरोध करे और भारत के प्रवासियों के सम्मानजनक वापसी सुनिश्चित कराए.