Punjabi News

अभद्र गीत को लेकर मुश्किल में गायिका JASMINE SANDLAS , जालंधर में हुई शिकायत

 

PUNJAB NEWS-  सिंगर जैस्मीन सैंडल (JASMINE SANDLAS) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले एक वकील ने पंजाबी गायिका जैस्मीन कौर उर्फ ​​जैस्मीन सैंडलस के खिलाफ जालंधर पुलिस कमिश्नरेट को लिखित शिकायत भेजी है। जिसमें उन्होंने एक गाने का जिक्र किया है।

          शिकायतकर्ता वकील ने कहा- पंजाबी सिंगर जैस्मिन सैंडलस का एक गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं।जब उक्त वीडियो वकील के पास पहुंचा तो उन्होंने मामले की शिकायत जालंधर पुलिस कमिश्नर और पंजाब पुलिस डीजीपी को भेज दी। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को ये शिकायत 7 फरवरी को भेजी गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन आज यानी बुधवार को जब शिकायत की कॉपी वायरल हुई तो यह खबर सामने आई। शिकायत में वकील ने कहा- शिकायत में जैस्मिन के गाने के वीडियो का लिंक पुलिस को भेजा गया था। फिलहाल मामले में जैस्मिन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

वकील ने कहा- गाने में इस्तेमाल किए गए शब्द समाज को गलत रास्ते पर ले जाते हैं।जिसके चलते पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलस और उनके मैनेजर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।