Punjabi News

1984 सिख दंगों के आरोपी SAJJAN KUMAR को 25 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी

 

NATIONAL NEWS – 1984 के सिख विरोधी दंगों (ANTI SIKH RIOTS) से जुड़े एक मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार (SASJJAN KUMAR) की सजा का ऐलान 25 फरवरी को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (RAUS AVENUE COURT) में किया जाएगा। यह मामला दिल्ली (DELHI) के सरस्वती विहार (SARASWATI VIHAR) इलाके में दो सिखों की हत्या से जुड़ा है। दंगों के दौरान सज्जन कुमार बाहरी दिल्ली से सांसद थे। 12 फरवरी 2025 को कोर्ट ने सज्जन कुमार (SAJJAN KUMAR) को दोषी करार दिया।

         18 फरवरी को, सरकारी वकील ने अदालत में एक लिखित दलील दायर की, जिसमें सज्जन कुमार के लिए मौत की सजा की मांग की गई। इसके साथ ही सज्जन के वकील ने अपनी दलीलें पेश करने के लिए समय मांगा, जिसके चलते सुनवाई 21 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई। इस मामले में सरदार जसवन्त सिंह और उनके बेटे तरूणदीप सिंह को दंगाइयों ने लोहे की छड़ों और लाठियों से पीटने के बाद जिंदा जला दिया था।

17 दिसंबर 2018 को दिल्ली कैंट के पालम कॉलोनी इलाके में पांच सिखों की हत्या के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने सज्जन कुमार को दोषी ठहराया और उम्रकैद की सजा सुनाई।उस वक्त दंगाइयों ने गुरुद्वारे को भी जला दिया था। हालाँकि सितंबर 2023 में राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने सज्जन कुमार को सिख विरोधी दंगों के एक अन्य मामले में बरी कर दिया।