Punjabi News

ADV. HARJINDER DHAMI का इस्तीफ़ा नामंज़ूर , INTERNAL कमेटी ने की अपील

 

PUNJAB NEWS-  शिरोमणि अकाली दल (SHIROMANI AKALI DAL)के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी (ADV. HARJINDER SINGH DHAMI) द्वारा गत दिनों विभिन्न पदों से दिए गए इस्तीफ़े (RESIGNATION) को अंतरिम कमेटी (INTERNAL COMMT.)ने नामंज़ूर कर दिया गया है। कमेटी प्रमुख कुलवंत सिंह मनन  (KULWANT SINGH MANAN) की अगवाई में बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मनन ने बताया कि सरदार धामी की कार्यकुशलता को देखते हुए उनका इस्तीफ़ा रद्द किया गया है। साथ ही कमेटी द्वारा फैसला किया गया है कुछ सदस्य इस बाबत हरजिंदर धामी से मुलाकात कर उन्हें मनाने की कोशिश करेगी।