Punjabi News

CORRUPTION पर CM MANN का वार , रजिस्ट्री पर की रिश्वतखोरी तो ख़ैर नहीं

 

PUNJAB NEWS – अपने बचे हुए दो सालों में पंजाब की मान सरकार (MANN GOVT.)सूबे की नुहार पूरी तरह बदलने के मूड में है। शुरुवात भ्रष्टाचार (CORRUPTION) से हो रही है। फिर वो चाहे पुलिस में हो या फिर किसी भी सरकारी दफ़्तर में। पुलिस में छांटी करने के बाद अपने मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM BHAGWANT SINGH MANN) की निगाह प्रशासनिक दफ्तरों में होने वाली ज़मीनों की रजिस्ट्री (REGISTRY)पर है। यह विभाग भी जेलों की तरह बदनाम है। लोगों को अक्सर शिकायत रहती है कि बगैर नकद नारायण के यहाँ ज़मीनों की रजिस्ट्री करवाना नामुमकिन है।

नामुमकिन को मुमकिन करते हुए मुख्यंमंत्री भगवंत सिंह मान (CM BHAGWANT SINGH MANN)  ने ऐसे रिश्वतखोर बाबुओं (CORRUPT OFFICERS) पर नकेल कसने की ठान ली है। मुख्यमंत्री मान ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (माल ) तथा सभी ज़िलों के डिप्टी कमिश्नरों को आदेश जारी करके रजिस्ट्रियों में होने वाली रिश्वतखोरी को रोकने के कड़े निर्देश जारी किये है। सी. एम. ने स्पष्ट किया है कि विभाग अगर अगर किसी तरह की गड़बड़ पाई गयी तो किसी की ख़ैर नहीं।