Punjabi News

FARMERS का ऐलान ”25 मार्च को DELHI के लिए रवाना होगा किसानों का जत्था”

 

PUNJAB NEWS – सरवन सिंह पंधेर (SARWAN SINGH PANDHER) ने अमृतसर में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि किसानों का जत्था  (FARMERS DELIGATION)अब 25 मार्च को दिल्ली (DELHI)के लिए रवाना होगा। पहले यह जत्था 25 फरवरी को रवाना होना था। पंजाब विधानसभा सत्र (PUNJAB VIDHAN SABHA SESSION) शुरू होने से पहले सरवन सिंह पंधेर (SARWAN SINGH PANDHER) ने अपील की है कि किसानों और मजदूरों की मांगों पर पंजाब विधानसभा में चर्चा होनी चाहिए।

                   पंजाब सरकार को विधानसभा में खेती मंडीकरण निति के मसौदे को खारिज कर देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सत्र लंबा होना चाहिए और रचनात्मक बहस होनी चाहिए. विदेश से निकाले गए युवाओं के बारे में बोलते हुए सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि पंजाब सरकार को उन एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो इसके लिए जिम्मेदार हैं और इस अवैध मानव तस्करी के खिलाफ सख्त कानून लाना चाहिए।

इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने राज्य सरकार को किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा न करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि किसानों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। अभी हमारा फोकस केंद्र पर है. अगर किसी भी जिले में जबरन जमीन का अधिग्रहण किया गया तो हम पंजाब सरकार को परेशानी में डाल देंगे।