Punjabi News

SHIVRAJ के बाद अब SUNIL JAKHAR को विमान में मिली टूटी सीट, DGCA से की शिकायत

 

NATIONAL NEWS-  शिवराज सिंह चौहान (SHIVRAJ SINGH CHOHAN )के बाद अब पंजाब बीजेपी (PUNJAB BJP) के अध्यक्ष सुनील जाखड़ (SUNIL JAKHAR)को विमान (PLANE)में टूटी सीट मिली, जिसको लेकर उन्होंने DGCA से शिकायत की है. उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस (INDIGO AIRLINES) की सर्विस पर सवाल उठाते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा एयरलाइन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. जाखड़ ने टूटी हुई सीटों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं. इससे पहले शिवराज को विमान में टूटी सीट मिली थी.

      पंजाब बीजेपी चीफ जाखड़ ने 27 जनवरी की घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह जी ने भी फ्लाइट में टूटी हुई सीटों को लेकर नाराजगी जताई थी. मगर ऐसा लगता है कि ये हाल सिर्फ एअर इंडिया तक ही सीमित नहीं हैं. इंडिगो का भी यही हाल है. फ्लाइट की कई सीटों के कुशन ढीले पड़े हैं. सीटें ठीक नहीं हैं. जब इन टूटी हुई सीटों के बारे में केबिन क्रू को बताया तो उन्होंने एयरलाइन की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करने को कहा.

जाखड़ ने इंडिगो (INDIGO)और एअर इंडिया (AIR INDIA)पर ‘चलता है’ रवैया अपनाने का आरोप लगाया और DGCA से अपील की कि वे सुनिश्चित करें कि ये प्रमुख एयरलाइंस सुरक्षा मानकों के साथ कोई समझौता न करें. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा एयरलाइन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके साथ कोई समझौता न किया जाए. इससे पहले शिवराज को विमान में टूटी सीट मिली थी. वह भोपाल से दिल्ली की यात्रा कर रहे थे.सुनील जाखड़ के ट्वीट पर इंडिगो ने सफाई दी है. हमारी सीटें हटाने योग्य कुशनों के साथ डिजाइन की गई हैं, जिन्हें वेल्क्रो की मदद से सुरक्षित किया जाता है, ताकि सफाई और रखरखाव में आसानी हो. यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और सीटों के डिजाइन से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

        शिवराज सिंह चौहान को 22 फरवरी को एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी सीट पर यात्रा करनी पड़ी थी, जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी. वह भोपाल से दिल्ली आ रहे थे. शिवराज ने कहा एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठना तकलीफदायक था. मेरी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन ये मेरा भ्रम निकला.