DILJIT DOSANJH के शो की तरह ‘आप’ विधायक कांग्रेस में कर रहे बुकिंग – PARTAP BAJWA
PUNJAB NEWS – पंजाब विधान सभा (PUNJAB VIDHAN SABHA) में नेता प्रतिपक्ष (LOP) कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप सिंह बाजवा (PARTAP SINGH BAJWA) ने एक बार फिर ‘आप’ (AAP)विधायकों को लेकर बड़ा ब्यान दिया है। विधान सभा सत्र (VIDHAN SABHA SESSION) में हिस्सा लेने से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान प्रताप सिंह बाजवा (PARTAP SINGH BAJWA) ने दोहराया की सत्ताधारी पार्टी के कई विधायक अभी भी कांग्रेस (CONGRESS) के संपर्क में हैं। बाजवा ने कहा कि जिस तरह गायक दिलजीत दोसांझ (DILJIT DOSANJH)के शो की टिकटें साल पहले ही बुक हो जाती हैं। ठीक उसी तरह ‘आप’ का जहाज डूबता देख कर उसके नेताओं ने कांग्रेस में बुकिंग करवानी शुरू कर दी है। बाजवा का कहना है विधान सभा के अंदर अभी भी कई नेता मौजूद है जो इनसे इशारों में नाम ना लेने को कहते हैं।
उधर आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) ने बाजवा को पलटवार करते हुए जवाब दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा (AMAN ARORA) ने बाजवा के ब्यान को हास्यपद करार दिया है। उन्होंने कहा कि जब उनके भाई फतेहजंग बाजवा (FATEHJANG BAJWA)भाजपा में जाने वाले थे ,वह भी तब उनके संपर्क में थे। इसी तरह संदीप जाखड़ (SANDEEP JAKHAR)तथा डॉ राजकुमार चब्बेवाल (DR RAJKUMAR CHABBEWAL)कांग्रेस छोड़ कर जा रहे थे ,वह भी इनके ही संपर्क में थे। अरोड़ा ने कहा कि बाजवा का का काम बेकार बयानबाज़ी करना है। हमारे नेता तो कहीं नहीं जा रहे मगर प्रताप बाजवा ज़रूर कांग्रेस छोड़ रहे हैं।
पंजाब प्रधान ने कहा कि प्रताप बाजवा खुद अपनी टिकट भाजपा में पक्की करवा रहे हैं। कुछ दिन पहले बाजवा बेंगलुरु गए थे। वह बताएं कि उन्होंने वहां किससे मुलाकात की। अरोड़ा ने कहा कि मान भी लें कि अगर ‘आप’ के 32 विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं तो तब भी उन्हें कोई फायदा नहीं हैं। विधान सभा में हमारे 96 विधायक हैं। अगर हमारे नेता कांग्रेस में चले भी गए तो 15 विधायकों वाली कांग्रेस अपनी सरकार नहीं बना पाएगी।