DRUG MAFIA ख़िलाफ़ CM MANN का एतिहासिक ACTION ,ड्रग तस्कर के घर पर चला BULLDOZER
PUNJAB NEWS – पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CAPTAIN AMRINDER SINGH)ने गुटका साहिब (GUTKA SAHIB) पकड़ कर नशा (DRUGS) ख़त्म करने का प्रण तो लिया था लेकिन वह मात्र चुनावी जुमला ही शामिल हुआ। मौजूदा भगवंत मान सरकार (BHAGWANT MANN GOVT.)पंजाब की असंख्य माताओं का दर्द समझते हुए अपना कर्त्तव्य पालन कर रही है। नशे पर वार (WAR ON DRUGS) करते हुए ‘आप’ सरकार (AAP GOVT.)ने सूबे में पहली बड़ा इतना बड़ा एक्शन लिया है। यहाँ पर देर रात एक ड्रग माफिया (DRUG MAFIA) के घर पर बुलडोज़र (BULLDOZER)चला दिया गया।
बुलडोज़र वाली सियासत हालांकि उत्तर प्रदेश में पहले विख्यात हुयी। लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM BHAGWANT MANN) ने पंजाब के इतिहास (HISTORY OF PUNJAB)में ड्रग माफिया पर पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई की है। कल देर रात तलवंडी गाँव में पंजाब पुलिस द्वारा खास कार्रवाई की गयी। जिसमें गाँव के निवासी सोनू के घर पर बुलडोज़र चला दिया गया। सोनू एक ड्रग तस्कर (DRUG PADDLER)है। वह पिछले तीन साल से इस गंदे धंधे को चला रहा था। विभिन्न थानों में उसके खिलाफ 6 प्राथमिकियां दर्ज है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM BHAGWANT MANN) ने इस कारवाई से समूचे ड्रग माफ़िया को यह सन्देश दे दिया है कि पंजाब में नौजवान इस धीमे ज़हर से अपनी ज़िन्दगी नहीं गंवाएंगे। डी.जी.पी गौरव यादव (DGP GOURAV YADAV) ने समूची फ़ोर्स को नशा तस्करों खिलाफ कार्रवाई करने के हुक्म दिए हैं।