Punjabi News

CHAMPIONS TROPHY से बाहर पाकिस्तान, भारत-न्यूजीलैंड को मिला SEMI FINAL का टिकट

 

PUNJAB NEWS – चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (CHAMPIONS TROPHY 2025) का छठा मैच न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND)और बांग्लादेश (BANGLADESH) की टीमों के बीच रावलपिंडी में खेला गया। ये दोनों टीमें भारत (INDIA)और पाकिस्तान (PAKISTAN) के साथ ग्रुप ए में शामिल हैं। इस मैच के नतीजे से ग्रुप ए की दोनों सेमीफाइनलिस्ट (SEMI FINALIST) टीमों के नाम तय हो गए हैं।

              इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ आसानी से जीत हासिल की। इससे पहले उसने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था। साथ ही न्यूजीलैंड की इस जीत के बाद दो टीमें सेमीफाइनल (SEMI FINAL)की दौड़ से बाहर हो गई हैं। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (CHAMPIONS TROPHY 2025) के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, जबकि पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इससे इस टीम के फैंस को बड़ा झटका लगा है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए पाकिस्तान को बांग्लादेश पर जीत की जरूरत थी, लेकिन न्यूजीलैंड की जीत ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। यह पाकिस्तानी टीम के लिए बड़ा झटका है क्योंकि वह इस टूर्नामेंट में काफी उम्मीदों के साथ उतरी थी। वह इस टूर्नामेंट का मेजबान भी है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के साथ-साथ बांग्लादेश की टीम भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। इन दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है।

पाकिस्तान अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार गया था। जबकि दूसरे मैच में उसे भारतीय टीम से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, न्यूजीलैंड से पहले बांग्लादेश भी भारतीय टीम से एक मैच हार चुका है। अब ये दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी, जिससे अंक तालिका पर कोई असर नहीं पड़ेगा।