Punjabi News

पंजाब में नहीं लागू होगी केंद्र की मंडीकरण निति – CM MANN

 

PUNJAB NEWS – सरकार पर पहले से ही कृषि मंडीकरण नीति के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने का दबाव था। किसान समूह बार-बार इस ड्राफ्ट को विधानसभा में लाकर खारिज करने की मांग कर रहे थे। विपक्ष ने भी इसे मुद्दा बना लिया था, जिसे सरकार किसी भी कीमत पर ख़त्म करना चाहती है।

     विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन कृषि मंत्री गुरमीत सिंह ने कहा कि नीति में निजी मंडियों को बढ़ावा देने के साथ ही मौजूदा मंडी व्यवस्था को खत्म किया जा रहा है। साथ ही राज्यों के अधिकारों में हस्तक्षेप किया जा रहा है।इस मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा ताकि वह पंजाब के अधिकारों में हस्तक्षेप न करें।

इस बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यह हमारे अधिकारों पर हमला है। इसे खारिज करने के बाद अब हम इसे केंद्र सरकार को भेजेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय कृषि विपणन विधेयक के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया गया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार तीन कृषि कानूनों को वापस लाना चाहती है। उन्होंने कहा है कि यह कृषि नीति देश के किसानों के लिए लाभकारी नहीं है।